इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भारतीय सेना में नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। कुल 91 पदों पर भर्ती होनी है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां 51st SSC (Tech) पुरुष और 22nd SSC (Tech) महिला कोर्सेज के लिए होनी है। कोर्स की समय सीमा 49 हफ्तों की होगी। कोर्स अक्टूबर OTA, चेन्नई में शुरू होगा। SSC (T) में 52 और SSCW (T) में 23 पदों पर भर्ती होगी। सिविल के 52, मेकेनिकल के 19, इलेक्ट्रिकल्स/इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के 24, वैमानिकी / विमानन / प्राक्षेपिकी / वैमानिकी के 12, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / कंप्यूटर प्रौद्योगिकी / सूचना तकनीक / एमएससी कंप्यूटर विज्ञान में 34, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / सैटेलाइट संचार 30, इलेक्ट्रॉनिक्स / ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स / फाइबर ऑप्टिक्स / माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव में 11, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में 3 और वास्तुकला / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी के 4 पदों पर भर्ती होगी
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग डिग्री धारक होना अनिवार्य है। जो अपने कोर्स के फाइनल ईयर में हैं उन्हें अपने पासिंग सर्टिफिकेट्स 1 अप्रैल 2019 तक सबमिट करने होंगे। साथ ही इंजीनियरिंग डिग्री सर्टिफिकेट ट्रेनिंग शुरू होने के 12 हफ्तों के भीतर जमा कराने होंगे। वहीं विधवा उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता के अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं। SSCW (Non-Tech) (Non-UPSC) के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं SSCW (Tech) पदों के लिए किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में BE/BTech धारक होना अनिवार्य है। इन पदों पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करना होगा।