भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। सेना में विभिन्न 125 पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां मटीरियल असिस्टेंट, ट्रेड्समैन मेट, लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) और फायरमैन पदों पर होनी है। ट्रेड्समैन मेट के 102 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 18000 रुपये होगा। वहीं मटीरियल असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 29200 रुपये होगा। ट्रेड्समैन मेट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं मटीरियल असिस्टेंट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट / मटीरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या फिर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है। एलडीसी का प्रतिमाह पे-स्केल 19900 रुपये होगा और इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है।
विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। मटीरियल असिस्टेंट के लिए यह 18 से 27 वर्ष है। वहीं ट्रेड्समैन मेट, एलडीसी और फायरमैन के लिए यह 18 से 25 वर्ष है। निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की रियायत मिलेगी। भर्तियां देशभर में होनी हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी, 2 पासपोर्ट साइज फोटोज के साथ इस पते पर जमा करानी होगी: रक्षा मंत्रालय, 24 फील्ड एम्यूनेशन डिपो, c/o 56 APO. भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी आप वेबसाइट https://indianarmy.nic.in/index.aspx पर लॉगइन कर सकते हैं।