बढ़ते डिजिटाइजेशन और कई डिजिटल उपकरणों के विस्तार से लोगों की लाइफस्टाइल भी बदल रही है। इससे ना सिर्फ लाइफस्टाइल बल्कि बाजार और नौकरियों पर भी असर पड़ रहा है। बढ़ते डिजिटाइजेशन की वजह से बाजार में कई नौकरियां आ रही हैं तो कई नौकरियों पर खतरा भी मंडरा रहा है। आइए जानते हैं वो कौनसी ऐसी नौकरियां जो कि अगले कुछ सालों में खत्म हो सकती है।

रिटेल कैशियर- डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रही दुनिया से सबसे ज्यादा रिटेल कैशियर की नौकरियों पर असर पड़ेगा, जो कि किसी स्टोर पर सामान लेने के बाद पैसे लेते हैं। अब धीरे-धीरे लोग ई-कॉमर्स की तरफ बढ़ रहे हैं, जिससे स्टोर भी कम हो रहे हैं और लोग ऑनलाइन मोड से पेमेंट करते हैं। जिसकी वजह से रिटेल कैशियर की जरुरत बहुत कम हो रही है।

टेली मार्केटर- इस लिस्ट में टेली मार्केटर का नाम भी शामिल है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार धीरे-धीरे टेलीमार्केटर की नौकरियां भी खत्म होने वाली है। इस बात की भी चर्चा है कि बीपीओ/कॉल सेंटर इंडस्ट्री में ऑटोमेशन की वजह से बीपीओ कर्मियों की जरूरत कम होती जाएगी। हर कंपनी धीरे-धीरे चैटबॉट्स को अपनाएगी।

पोस्टमैन- ईमेल, मैसेज, व्हाट्सएप और स्काइप जैसे तमाम एप ने एक जगह से दूसरी जगह संदेश पहुंचाना बेहद आसान बना दिया है। ऐसे में पोस्टमैन और कुरियर कंपनियों का काम होता जा रहा है।

न्यूजपेपर ब्वॉयज- आजकल लोग खबरें या कोई लेख पढ़ने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं और इंटरनेट के माध्यम से सभी खबरों पर नजरें रखते हैं और साथ ही ऑनलाइन ही अखबार पढ़ लेते हैं। लोग अपने स्मार्टफोनों पर पहले ही सभी खबरें पढ़ लेते हैं और वीडियो व तस्वीरें देख लेते हैं। ऐसे में अगर न्यूजपेपर प्रचलन से खत्म हो रहे हैं तो घर पर न्यूजपेपर डिलीवर करने वाले ब्वॉय की नौकरी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी।

अन्य नौकरियां- ऑटोमेशन की वजह से पार्किंग लॉट अटेंडेंट, बस कंडक्टर, टोल प्लाजा ऑपरेटर, सेक्रेटरी की नौकरियां भी खतरे में हैं।