आप सभी जानते हैं कि जॉब इंटरव्यू के लिए जाते समय फॉर्मल्स कपड़े पहनने चाहिए। इस बात को दोहराने की जरूरत नहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको जूतों का सिलेक्शन कैसे करना चाहिए? नहीं? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। फॉर्मल कपड़ों के साथ सही जूतों का कॉम्बिनेशन पहनना बहुत जरूरी है। कई बार इंटरव्यू में आप सिर्फ अपनी ड्रेसिंग के कारण रिजेक्ट हो जाते हैं और आपको इस बात का पता भी नहीं लगता। हम आपको बताएंगे ड्रेसिंग से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में।
आपके जूते एक दम चमचमाते हुए होने चाहिए। अगर जूते फटे हुए हैं या किसी और तरह से भी डैमेज हैं तो उन्हें न पहनें। संभंव हो तो नए जूते खरीद लें। अगर ऐसा न कर पाएं तो किसी दोस्त, जानकार, रिश्तेदार, परिवार के अन्य सदस्य से जूते शेयर कर लें। अगर नए जूते नहीं ले रहे हैं तो जो पुराने जूते हैं उन्हें अच्छे से पॉलिश कर लें। अब जानते हैं जूतों का सिलेक्शन कैसा होना चाहिए। जो भी जूता खरीदें ध्यान रखें कि वह कम्फर्टेबल हो। अगर जूता अन-कम्फर्टेबल लग रहा है तो उसे बदल लें। इंटरव्यू के दौरान आप अन-कम्फर्टेबल महसूस करें, यह ठीक नहीं। आपका कम्फर्टेबल महसूस करना जरूरी है क्योंकि तभी आप इंटरव्यू अच्छे से दे सकते हैं।
ऊंची हील के जूते पहनने से बचें। महिलाएं भी इस बात का ध्यान रखें कि वे भी बहुत ज्यादा ऊंची हील के जूते न पहनें। ऐसा इसलिए क्योंकि ऊंची हील के जूते पहनने से पैरों में दर्द ज्यादा होता है। इससे थकान जल्दी हो सकती है जिसके कारण इंटरव्यू में आप शायद अच्छा परफॉर्म भी न कर पाएं। कलर सिलेक्शन की बात करें तो ब्राउन या ब्लैक, इन दो कलर्स में से ही चुनें। फॉर्मल शूज इन दो कलर्स के ही बेस्ट माने जाते हैं। वहीं यह ध्यान भी रखें कि जूते का डिजाइन बहुत तड़कता-भड़कता न हों। फॉर्मल्स में प्लेन डिजाइन वाले जूते सबसे बेस्ट माने जाते हैं। वो कहते हैं न सिंपल और सोबर की बात ही अलग होती है। शाइनिंग डिजाइन/कलर वाले जूते कभी न पहनें। इससे ऐसा लगेगा कि फॉर्मल की जगह पैरों में पार्टी वेयर जूते आ गए हैं।