झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों में ब्लॉक कॉर्डिनेटर, अकाउंटेंट या कम्प्यूटर ऑपरेटर और कई अन्य पद शामिल है। इन सभी पदों पर 598 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी और उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ दिनों तक ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- भर्ती में ब्लॉक कोर्डिनेटर और अकाउंटेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 263- 263 पद आरक्षित है। वहीं ब्लॉक कोर्डिनेटर पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 18000 रुपये प्रति माह और अकाउंटेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 10000 रुपये पे-स्केल दी जाएगी। वहीं पद के काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है, जिसमें ब्लॉक कोर्डिनेटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक साल के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है और अकाउंटेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर पद के लिए आवेदक को 12वीं पास होना आवश्यक है और कम्प्यूटर में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

आयु सीमा- इन पदों में ब्लॉक कॉर्डिनेटर पद के लिए 22 साल से 45 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अकाउंटेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर पद के लिए 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को झारखंड में काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं ब्लॉक कॉर्डिनेटर पद के लिए आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य पद के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 मार्च 2017