झारखंड पुलिस ने 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें असिस्टेंट पुलिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद पर 700 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इन उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति के वक्त निश्चित समय तक कान्ट्रेक्ट तय कर दिया जाएगा। वहीं आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर उम्मीदवारों की आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- इस भर्ती में असिस्टेंट पुलिस पद पर नियुक्ति की जाएगा और चयनित होने वाले 700 उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये प्रति महीना के अनुसार पे-स्केल दी जाएगी। वहीं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही इस भर्ती में जनरल वर्ग के 18 साल से 22 साल तक के उम्मीदवार, ओबीसी वर्ग के 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार, एससी-एसटी वर्ग के 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उम्र 5 अप्रेल 2017 के आधार पर तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को झारखंड में ही काम करना होगा।

चयन और आवेदन प्रक्रिया- भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन फॉर्म अपने प्रमाण पत्र की प्रति लिपियों के साथ भेजना होगा। वहीं उम्मीदवारों से आवेदन करने के लिए आवेदन फीस के रुप में कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- सभी उम्मीदवारों को 5 अप्रेल 2017 से पहले आवेदन करना होगा।

वहीं इससे पहले सीआरपीएफ ने सब-इंस्पेक्टर सोवरसीर (सिविल), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्रॉट्समैन), कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें सब-इंस्पेक्टर सोवरसीर (सिविल) के लिए 135 पद, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्रॉट्समैन) के लिए 3 पद, कांस्टेबल के लिए 102 पद आरक्षित है।