पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5381 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों के लिए 10 वीं उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में अधिक पद होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग इसके लिए आवेदन कर रहे हैं। साथ ही भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- आईआरपी बटालियंस
पदों की संख्या- 4340 पद
पे स्केल- 5200 से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये
पद का नाम- आर्म्ड पुलिस
पदों की संख्या- 386 पद
पे स्केल- 5200 से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये
पद का नाम- एग्जीक्यूटिव पुलिस
पदों की संख्या- 655 पद
पे स्केल- 5200 से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 1900 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास किया हुआ होना जरुरी है।
आयु सीमा- भर्ती में 18 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2016 के आधार पर तय की जाएगी।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को जम्मू-कश्मीर में ही तैनात किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 300 रुपये फीस का भुगतान भी करना होगा। इस फीस का भुगतान ई-बैंकिंग या चालान के माध्यम से किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को सभी शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण पत्रों, एवं मूल दस्तावेजों व सत्यापित प्रतियों व हाल ही की फोटो के साथ अतिंम तिथि से पहले भेजना होगा।
जरुरी तारीख-
आवेदन करने की शुरुआत- 25 अक्टूबर
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 नवंबर 2016