10वीं पास उम्मीदवारों के पास नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर है। राजस्थान में Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited दे रहा है 10वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका। भर्तियां बड़े पैमाने पर होनी हैं। दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। कुल 2433 Technical Helper के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018 है। पदों के लिए आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लॉगइन करें JVVNL की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट http://www.jvvnl.onlinereg.in पर। तो चलिए अब और विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में।

Technical Helper के 2433 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 28 साल की उम्र के व्यक्ति ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उसके पास Linemen/ Electrician/ Power Electricia/ Wiremen/ ITI (NCVT/ SCVT) का SBA trade/ NAC सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी भरना होगा। शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए लॉगइन करें http://www.jvvnl.onlinereg.in पर। अप्लाई करने के लिए लॉगइन करें। लॉगइन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। अगर आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो पहले अपना लॉगइन क्रिएट करें और फिर आवेदन करें। आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पढ़ लें। भर्ती का नोटिफिकेशन भी आप http://www.jvvnl.onlinereg.in पर देख सकते हैं।