जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और मेट्रो कॉरपोरेशन भर्ती में अलग-अलग विभाग के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। इस भर्ती में कुल 45 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए हैं जिसमें कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर अकांटेंट, कस्‍टमर रिलेशन असिस्‍टेंट, मेंटेनर के पद शामिल है। इस भर्ती में हर पद के अनुसार पद भी आरक्षित किए गए हैं, जिसके अनुसार उम्मीदवारों की नियु्क्ति की जाएगी। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- इस भर्ती में स्‍टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर पद के लिए 16 पद, जूनियर इंजीनियर पद के लिए 12 पद, जूनियर अकांटेंट पद के लिए 1 पद, कस्‍टमर रिलेशन असिस्‍टेंट पद के लिए 6 पद, मेंटेनर पद के लिए 10 पद आरक्षित है। वहीं जूनियर इंजिनयर पद में हर सेक्शन के अनुसार पद आरक्षित है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे-स्केल 9300 रुपये से 34800 रुपये तक पे स्केल दी जाएगी।

योग्यता- भर्ती में कई पद होने की वजह से हर पद के काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। जिसमें स्टेशन कंट्रोलर के लिए ग्रेजुशन और जूनियर इंजीनियर के लिए इंजीनियरिंग की होनी जरुरी है। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। साथ ही इन पदों के लिए 21 साल से 38 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जनवरी 2018 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं एससी, एसटी और जनरल वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 5 साल और एससी,एसटी वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट दी गई है।

आवेदन फीस और प्रक्रिया- जयपुर मेट्रों में इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च 2017 तक जयपुर मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 500 रुपये जमा करने होंगे। वहीं राजस्‍थान के ओबीसी, बीसी, एसबीसी उम्मीदवारों को 400 रुपये और राजस्‍थान के एससी, एसटी, पीडब्‍ल्‍यूडी उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी।

चयन प्रक्रिया- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।