भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती में 303 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आईटीबीपी की इस भर्ती में बड़ी संख्या में लोग आवेदन करेंगे और पास होने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही तैनात किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवारों का चयन तय प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 21700 रुपये से 69100 रुपये होगी।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को 10वीं पास के साथ टेलरिंग और कटिंग में डिप्लोमा किया होना आवश्यक है और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 23 साल होनी आवश्यक है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति कहीं भी की जा सकती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन फीस नहीं देनी होगी। आवेदन करने के लिए आईटीबीपी रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं और उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन कर दें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2017 है।

इससे पहले आईटीबीपी ने पिछले साल सितंबर में कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2016 तक चली थी और इसमें 100 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को हुई थी । वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को लद्दाख में काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश में जाचेप ला तक सीमा सुरक्षा के लिऐ तैनात किया गया है । यह क्षेत्र चीन सीमा और मैनिंग सीमा को 3488 किमी से कवर करता है । इन चौकियों की ऊचाईं भारत-चीन सीमा के पश्चिमी मध्य में 9000 फीट और पूर्वी क्षेत्र में 18700 फीट है ।