Indo-Tibetian Border Police Force (ITBP) Sub-Inspector, Head Constable, Constable और Assistant Commandant पदों पर भर्ती करने जा रहा है। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के पास नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Head Constable (Telecom) के 155, Constable (Telecom) के 218 और Sub-Inspector (Telecom) के 17 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं Assistant Commandant (Engineer) के 10 पदों पर भर्ती होगी। Head Constable (Telecom), Constable (Telecom) और Sub-Inspector (Telecom) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है। वहीं Assistant Commandant (Engineer) के आवेदन जारी हैं और अंतिम तिथि 11 सितंबर है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो Sub-Inspector (Telecom), Head Constable (Telecom) और Constable (Telecom) पदों के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री या 12वीं पास (PCM) होना अनिवार्य है। वहीं Assistant Commandant (Engineer) के लिए सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। Sub-Inspector पद पर आवेदन करने के लिए 200 रुपये और Head Constable, Constable के लिए 100 रुपये का शुल्क भरना होगा। सिर्फ महिला, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। वहीं Assistant Commandant (Engineer) के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है और सिर्फ महिला, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। कुल 400 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए लॉगइन करें https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर।
वेतनमान
Assistant Commandant (Engineer)- 56100 – 177500/- (Level 10)
Sub-Inspector (Telecom)- 35400 – 112400/- (Level 6)
Head Constable (Telecom)- 25500 – 81100/- (Level 4)
Constable (Telecom)- 21700 – 69100/- (Level 3)