Indo-Tibetian Border Police Force (ITBP) 12वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी हासिल करने का मौका दे रही है। ITBP ने Head Constable (Dresser Veterinary) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2018 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास और Para Veterinary में कोर्स या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लिकेशन फीस भरना जरूरी है। शुल्क आप ऑनलाइन भर सकते हैं। वहीं SC/ST/Female/Ex-s को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।
उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। Head Constable (Dresser Veterinary) का प्रतिमाह वेतन 25500-81000/- (लेवल 4) होगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आवेदन करने का तरीका। सबसे पहले विजिट करें http://www.recruitment.itbpolice.nic.in पर। अब वेबसाइट से करियर/वैकेंसी सेक्शन में जाएं। यहां से “Head Constable (Dresser Veterinary)” के ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई डिटेल्स सबमिट करें। अंत में आवेदन शुल्क भरें। बता दें Head Constable (Dresser Veterinary) के सिर्फ 20 पदों पर भर्ती होनी है। अधिक जानकारी और भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए लॉगइन करें http://www.recruitment.itbpolice.nic.in पर।
