पुलिस या सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (गृह मंत्रालय) ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे है। आईटीबीपी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए 683 इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें जनरल ड्यूटी और ग्रुप बी (मंत्रालय से अलग) इस्पेक्टर शामिल है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों को डेप्युटेशन के आधार पर लिया जाएगा और पुराने कर्मचारियों को वापस रोजगार देने के आधार पर लिया जाएगा। साथ ही डेप्युटेशन तीस साल के लिए होगा जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी इस प्रकार है-
पदों की संख्या- 683 पद
सैलरी- भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की सैलरी में पे स्केल 9300 रुपये से 34800 रुपये होगा जबकि ग्रेड पे 4600 रुपये होगा।
जरुरी तारीखें-
विज्ञापन प्रकाशित करने की तारीख- 10 सितंबर 2016
आवेदन करने की आखिरी तारीख- विज्ञापन प्रकाशित करने के 60 दिन बाद तक (9 नवंबर 2016)
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 12वीं/ ग्रेजुएशन डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 52 साल तक हो सकती है। अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ा वर्ग तथा अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रकिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन कैसे करें : उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ 20 अक्टूबर 2016 तक विभाग को भेज सकते हैं। आखिरी तारीख के बाद आवेदन प्राप्त होने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही जरुरी दस्तावेज नहीं होने पर भी आवेदन रद्द किया जा सकता है। आप आवदेन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिसे भरकर विभाग को वापस भेजना होगा।