ITBP Constable, SI Sub Inspector Recruitment 2018-19 Notification: तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल पोस्ट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार ITBP में भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीकरण 29 अक्टूबर, 2018 से 29 नवंबर, 2019 करा सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन ITBP की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर भी कर सकते हैं। एसआई (हिंदी अनुवादक) के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार पोस्ट के जरिए आवदेन कर सकते हैं। वहीं पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों कांस्टेबल (टेलीकॉम) पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 220 में से 218 भर्तियां अकेले कांस्टेबल (टेलीकॉम) पदों पर होंगी।

उम्मीदवारों के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन में हिंदी मुख्य विषय होना चाहिए। इसके अलावा एलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में अंग्रेजी का होना भी जरुरी है। कंप्यूटर एप्लीकेशन पर भी काम करना आना चाहिए। कंप्यूटर एप्लीकेशन काम करना एसआई (हिंदी अनुवादक) उम्मीदवारों के लिए जरुरी है। उम्र की अधिकतम सीमा 30 वर्ष तय की गई है।

18 से 23 साल के दसवीं पास उम्मीदवार कांस्टेबल (टेलीकॉम) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स के उम्मीदवार भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक एससी, एसटी, ओबीसी और पूर्व सैनिकों को उम्र में छूट दी जा सकती है। अन्य उम्मीदवारों को सरकारी आदेश के तहत उम्र में छूट दी जा सकती है।

दूसरी तरफ ITBP कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) की 85 भर्तियों के लिए भी आवेदन मंगा रहा है। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 13 नवंबर तय की गई है।