इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती लेकर आया है। आईपीपीबी ने स्केल-1, स्केल-2 और स्केल-3 स्तर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इंडिया पोस्ट ने इन भर्तियों के लिए 4 अक्टूबर 2016 से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इसी के साथ ही बैंक सीईओ पोस्ट के लिए भी अधिकारियों की तलाश कर रहा है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या- इस भर्ती में हर स्केल के अनुसार पदों का वितरण किया है। स्केल-1 अधिकारी के लिए 650 पद, स्केल-2 अधिकारी के लिए 652 पद और स्केल-3 अधिकारी के लिए 408 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। बैंक ने कुछ 1710 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

जरुरी तारीखें-
स्केल-1 अधिकारी पद के लिए आवेदन की शुरुआत- 4 अगस्त 2016
स्केल-1 अधिकारी पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 अक्टूबर 2016

स्केल-2 अधिकारी पद के लिए आवेदन की शुरुआत- 7 अगस्त 2016
स्केल-2 अधिकारी पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 अक्टूबर 2016

स्केल-3 अधिकारी पद के लिए आवेदन की शुरुआत- 7 अगस्त 2016
स्केल-3 अधिकारी पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 अक्टूबर 2016

भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2016 या जनवरी 2017

योग्यता- इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा- इन भर्तियों में आयु सीमा हर पद के अनुसार तय की गई है। स्केल-1 के लिए 20 से 30 साल, स्केल-2 के लिए 26 से 35 साल, स्केल-3 के 23 से 35 तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

READ ALSO: बैंक में नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, IBPS ने निकाली 16615 पदों पर भर्ती

आवेदन फीस- इस भर्ती में आवदेन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 700 रुपये जबकि एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस जमा करनी होगी।

पे स्केल- इस भर्ती में चयनित होने वाले स्केल-1 उम्मीदवारों की पे स्केल 23700 रुपये से 42020 रुपये, स्केल-2 उम्मीदवारों की पे स्केल 31,705 – 45,950 रुपये, स्केल-3 उम्मीदवारों की पे स्केल 42,020 – 51,490 रुपये होगी।

कैसे करें अप्लाई- इन भर्तियों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

सरकारी नौकरी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देखें- देश-दुनिया की बड़ी खबरें