Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने 10वीं पास-ITI और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां Apprentices, Accountant, Technician, Trade Apprentices जैसे पदों पर भर्ती होनी है। 446 Apprentices और 391 Accountant/ Technician/ Trade Apprentices पदों पर नियुक्ति होनी है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं। इन भर्तियों के बारे में।
Apprentices- इसके कुल 446 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने की आखरी तारीख 8 मार्च 2019 है। विस्तृत पदों की बात करें तो Trade Apprentice/ Attendant Operator (Chemical Plant, Fitter, Mechanical, Electrical, Instrumentation, Secretarial Assistant और Accountant पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए B.Sc. (Physics, Mathematics, Chemistry/Industrial Chemistry) ग्रेजुएट्स, 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट धारक और Engg./ Refinery & Petro- Chemical Engg. / Mechanical Engg. और B.A./B.Sc/ B.Com डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 21 साल निर्धारित है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट SC/ST और 3 साल की छूट OBC उम्मीदवारों को मिलेगी। आवेदन करने की आखरी तारीख 8 मार्च 2019 है।
Accountant/ Technician/ Trade Apprentices- इनके कुल 391 पदों पर भर्ती होगी। विस्तृत पदों की बात करें तो Accountant Apprentice पद पर ग्रेजुएट्स, Technician Apprentice के पद पर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स और Trade Apprentice के लिए 10वीं पास और 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आवेदन आप ऑनलाइन www.iocl.com पर कर सकते हैं।
