इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती होनी हैं। भर्तियां पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए की जानी हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2018 है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के कुल 23 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों को 11900-32000 रुपये का पे-स्केल प्रतिमाह मिलेगा। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा (50 फीसदी मार्क्स) होना अनिवार्य है। या फिर केमिकल/रिफाइनरी में 3 साल का डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Sc पास (मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री) होना अनिवार्य है।
CBSE Date Sheet 2018: इस महीने जारी होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट
आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट (SPPT). आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ, संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी इस पते पर भेजनी होगी:
डेप्यूटी जनरल मैनेजर, मानव संसाधन विभाग, पानीपत रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल परिसर, पानीपत, हरियाणा-132140. आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म 10.01.2018 से पहले इस पते पर भेजना होगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें भर्ती का नोटिफिकेशन: https://www.iocl.com/download/AdvtStage-I_JEA-IV_2017-PRPC.pdf.
CSBC Result 2017: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द! जानें कैसे चेक करें रिजल्ट