Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने नई भर्तियों का ऐलान किया है। IOCL Accountant/ Technician/ Trade Apprentices, Technical/Non-Technical Trade और Technician Apprentices पदों पर भर्ती करेगा। चलिए सबसे पहले जानते हैं Technical Trade Apprentice, Non-Technical Trade Apprentice और Technician Apprentices पदों पर होने वाली नियुक्तियों के बारे में। Technical Trade Apprentice के 228, Non-Technical Trade Apprentice के 230 और Technician Apprentices के 65 पदों पर भर्ती होगी। कुल 523 पदों पर भर्ती होनी है।

Technician Apprentice पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स(SC/ST उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ 3 साल का डिप्लोमा धारक होना जरूरी है। Trade Apprentice के लिए 2 साल का ITI होना जरूरी है। Trade Apprentice (Accountant) के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स(SC/ST उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 24 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं भरनी होगी। तीनों पदों के लिए आवेदन 17 नवंबर को समाप्त हो जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के तहत होगा जिसकी संभावित तिथि 25 नवंबर है।

इसके अलावा Accountant/ Technician/ Trade Apprentice पदों पर भर्ती होनी है। कुल 307 पदों पर भर्ती होनी है। Trade Apprentice में Fitter, Electrician, Electronics Mechanic, Instrument Mechanic, Machinist, Accountant, Accountant (PwBD), Mechanical, Electrical, Civil और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास और आईटीआई धारक होना जरूरी है। इसके अलावा 3 साल के डिप्लोमा(इंजीनियरिंग) धारक भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2018 है। सभी पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन http://www.iocl.com पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।