IOCL Apprentices Recruitment Admit Card 2019: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने तकनीकी और गैर-तकनीकी व्यापार और तकनीशियन अपरेंटिस नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 413 रिक्‍तियों को भरा जाना है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iocl.com से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित परीक्षा होगी तथा परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ में 5 प्रतिशत की छूट होगी।

IOCL अपरेंटिस भर्ती एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे करियर बॉक्स पर क्लिक करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: इस पेज पर अप्रेंटिसशिप पर क्लिक करें।
स्‍टेप 5: नए पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 6: एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 7: आपको आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और अपने पास सेव कर लें।

एडमिट कार्ड अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें 

परीक्षा 18 अगस्त (रविवार) को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होगा। परीक्षा को क्लियर करने वालों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद ही वे आगे की चयन प्रक्रिया में हिस्‍सा ले पाएंगे।