इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में बड़ी संख्या में सीधी भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार सिक्यॉरिटी असिस्टेंट (एक्जिक्यूटिव) यानी सुरक्षा सहायक (कार्यकारी) पद के लिए आवेदन दे सकते हैं। 1054 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। ये भर्तियां गृहमंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए हो रही हैं। नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या 10वीं पास होना अनिवार्य है। उम्र: 27 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं। सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी। ऐसे होगा सेलेक्शन: सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को तीन स्तरों से गुजरना होगा। 1. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। 2. वर्णनात्मक और वाक् क्षमता परीक्षण से गुजरना होगा। 3. तीसरे राउंड में साक्षात्कार होगा।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर रखी गई है। उम्मीदवारों को 50 रुपये फॉर्म फीस भरनी होगी। केवल सामान्य और पिछड़ा वर्ग से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों को फीस भरनी होगी। इसके अलावा एससी/एसटी, एक्स-सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा फीस नहीं भरनी होगी। जो उम्मीदवार आखिरी तारीख यानी 10 नवंबर को आवेदन करेंगे, वे 12 और 13 नवंबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी ब्रांच से ऑफलाइन पेमेंट कर सकेंगे। ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों को हर हाल में 10 नवंबर को रात 11.59 बजे से पहले जरूरी चालान का प्रिंटआउट लेना जरूरी है।

बता दें कि हाल में सीबीआई विवाद को लेकर चल रही उथल-पुथल के बीच चार आईबी अधिकारी उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्हें लंबी छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा के निजी सुरक्षाकर्मियों ने आवास के बाहर कथित रूप से जासूसी करते हुए पकड़ लिया था।