खुफिया एजेंसी में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है और इस भर्ती में 1430 पदों पर उम्मीदवारों का का चयन किया जाएगा। मंत्रालय असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ग्रेड-2) पदों के लिए 1430 उम्मीदवारों का चयन करेगा। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए पहले परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद इंटरव्यू आदि के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आयु सीमा और आवेदन फीस आदि में छूट दी जाएगी।

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9300 रुपये से 348000 रुपये पे-स्केल दी जाएगी और इस पद की ग्रेड पे 4200 रुपये होगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की होनी आवश्यक है और कम्प्यूटर की जानकारी आवश्यक है। आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी आवश्यक है, जिसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।

आवेदन करने वाले केंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस नेट बैंकिंग, चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से जमा करवाई जा सकती है। एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार मंत्रालय की वेबसाइट http://www.mha.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 12 अगस्त से हो चुकी है और 2 सितंबर तक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर को करवाया जाएगा और दूसरी परीक्षा 7 जनवरी 2018 को होगी।