भारतीय रेलवे में नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिणी रेलवे ने स्टाफ नर्स पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और यह भर्ती 14 पदों के लिए निकाली गई है, यानि भर्ती के माध्यम से 14 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती में रेलवे के आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। यह भर्ती मेडिकल से जुड़े उम्मीदवारों के लिए निकाली गई और नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण- रेलवे की ओर से स्टाफ नर्स पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 21,190 रुपये होगी। वहीं अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास नर्स का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है और जनरल नर्सिंग में तीन साल का कोर्स भी किया होना आवश्यक है। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 38 साल होनी आवश्यक है। जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को तमिलनाडू के चेन्नई में काम करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आवेदन फॉर्म भरें और इसके साथ सभी अहम दस्तावेज और फोटो लगाकर तय पते पर भेज दें। यह आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करने होंगे। वहीं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं।