Indian Navy Sailor Entry SSR, AA Result/Merit List 2020: भारतीय नौसेना ने इंडियन सेलर सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) और आर्टिफिशियल अपरेंटिस (AA) भर्ती परीक्षा फरवरी बेच 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन भर्ती परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा में क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। इन परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) देना होगा। पीएफटी फरवरी 2020 में आयोजित किया जा सकता है, जिसके एडमिट कार्ड टेस्ट से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
फिजिकल फिटनेस टेस्ट के बारे में जानें: चयन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है। उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा 20 स्क्वाट्स (उत्तक बैथक) और 10 पुश-अप्स करना होगा। जो लोग पीएफटी क्वालीफाई करेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीएफटी और प्रारंभिक भर्ती चिकित्सा में उपस्थित होने के लिए अर्हक कट ऑफ अंक एसएसआर या एए प्रवेश के लिए राज्य से भिन्न हो सकते हैं।
बता दें कि, भारतीय नौसेना में कुल 2700 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें सेलर सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) के 2200 और आर्टिफिशियल अपरेंटिस (AA) 500 पद शामिल हैं। जारी किए गए परिणामों में AA की परीक्षा में कुल 555 उम्मीदवारों और SSR की भर्ती परीक्षा में कुल 2604 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है।