भारतीय नौसेना ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नई भर्तियों का ऐलान किया है। भारतीय नौसेना ग्रुप सी में कई पदों पर भर्ती करने जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न करें। चलिए जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में विस्तार से। Telephone Operator, Fireman, Cook, Mechanic Skilled, Multi Tasking Staff और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

Group ‘C’ (Non-Gazetted) Non-Industrial के विभिन्न पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतनमान 21,700-69,100 रुपये; 19,900-63,200 रुपये और 18,000-56,900 रुपये तक होग होगा। वहीं Group ‘C’ (Non-Gazetted) Ministerial के पदों पर चुने जाने वाले उम्मीदवारों का वेतनमान 18,000-56,900 रुपये होगा। इसके अलावा Group ‘C’ (Non-Gazetted) Industrial/ Only Ex-Naval Apprentices के उम्मीदवारों का नाम 19,900-63,200 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए लॉगइन करें http://www.joinindiannavy.gov.in पर। वेबसाइट पर से अपनी पोस्ट सिलेक्ट करें और आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए लॉगइन करें http://www.joinindiannavy.gov.in पर।