भारतीय नौसेना में नौकरी के इच्छुकों के लिए सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम 17 दिसंबर 2017 है। अगर आप भी नौकरी के इच्छुक हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी की जाएगी। किसी और माध्यम (हार्डकॉपी-एप्लीकेशन) के जरिए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। नौसेना में स्टीवर्ड, बावर्ची और हायजिनिस्ट पदों पर भर्ती होनी है। पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21700-69100 रुपये का वेतन मिलेगा। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा- उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 1 अक्टूबर 1997 से 30 सिंतबर 2001 के बीच में हो।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल स्टैंडर्ड के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे करें आवेदन- नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 17.12.2017 है। इसके बाद आप आवेदन नहीं कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं: https://www.joinindiannavy.gov.in/files/event_attachments/1512125694_529781.pdf.