इंडियन नेवी ने 12 वीं पास युवा व युवतियों के लिए इंडियन नवल एकेडमी (INA),केरल के कैडेट एंट्री स्कीम परमानेंट कमीशन कोर्स (जुलाई 2018) के लिए भर्ती की घोषणा की है। बता दें सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं जो अविवाहित हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। पोस्ट का नाम कैडेट एंट्री स्कीम परमानेंट कमीशन ऑफिसर है। इन पदों के लिए क्या योग्यताएं और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का होना जरूरी है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
शैक्षणिक योग्यताएंः इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीनियर सैकेंडरी परीक्षा(10 + 2) और समकक्ष परीक्षा में फिजिक्स,कैमेस्ट्री एवं मैथ में कम से कम 70 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है और साथ ही अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
आयु सीमाः सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02 जनवरी 1999 से 01 जुलाई 2001 के बीच हुआ हो। ये दोनों तारीख भी गणना में सम्मिलित हैं।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन आवेदन पत्रों को शॉर्टलिस्ट करके और एसएसबी द्वारा साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा।
आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इंडियन नेवी की वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर 11.11.2017 से 30.11.2017 के बीच आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद लिंक ओपन नहीं होगा।
आवेदन शुल्कः आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए निम्मलिखित लिंक पर क्लिक करें।
https://www.joinindiannavy.gov.in/files/event_attachments/1510295271_851837.pdf
https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/login