भारतीय नेवी ने आर्टिफिसर ट्रेनी (एए) अगस्त 2017 के लिए नाविकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत नाविक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती में सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं और फिलहाल इस भर्ती में पदों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस भर्ती में 12 वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने 12वीं कक्षा गणित और फिजिक्स के साथ पास की होनी आवश्यक है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- नाविक (आर्टिफिसर ट्रेनी (एए) अगस्त 2017)
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2000 रुपये

योग्यता- नौसेना भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और फिजिक्स के साथ 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। साथ ही कैमेस्ट्री, बॉयोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस में से भी एक विषय होना आवश्यक है।

आयु सीमा- इस भर्ती में वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 अगस्त 1996 से 31 जुलाई 2000 के बीच हुआ हो या इन दोनों तारीखों को हुआ है।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित उम्मीदवार को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड का सहारा लेना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन किए हुए आवेदन फॉर्म को अपने सभी दस्तावेजों के साथ 10 रुपये के स्टाम्प के साथ नई दिल्ली मुख्यालय पर भेजना होगा।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत- 5 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 19 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख- 26 दिसंबर 2016