भारतीय नौसेना ने बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के माध्यम से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। भर्ती में उम्मीदवारों की नियुक्ति अलग अलग क्षेत्रों में की जाएगी, जिसमें एजुकेशन और लॉजिस्टिक्स कैडर शामिल है। इस भर्ती में कुल 28 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसमें एजुकेशन के लिए 14 पद और लॉजिस्टिक्स के लिए 14 पद आरक्षित है। नौसेना ने भर्ती में आरक्षण के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा आदि में छूट देने का फैसला किया है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15600 रुये से 39100 रुपये पे-स्केल दी जाएगी और चयनित उम्मीदवारों की ग्रेड पे 5400 रुपये होगी। इसमें एजुकेशन वर्ग के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, मैथ, कैमेस्ट्री में एमएससी की होनी आवश्यक है और लॉजिस्टिक्स कैडर के लिए बीई या बीटेक किया होना आवश्यक है। हालांकि इस भर्ती में सबसे खास बात ये है कि इस भर्ती में सिर्फ बिना शादी-शुदा उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और जो लोग भी शादीशुदा पाए जाते हैं तो उनकी ट्रेनिंग रद्द कर दी जाएगी। उम्मीदवारों का प्रोबेशन टाइम दो साल का होगा और यह टाइम आपकी रिपोर्टिंग दिन से शुरू होगा।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं और उसके बाद भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन कर दें। बता दें कि इस भर्ती में 1 अप्रैल 2017 से 20 अप्रैल 2017 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ई-मेल एड्रेस, मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। आवेदन करते समय सभी दस्तावेज साथ रखें क्योंकि इस वक्त 10,12वीं की मार्क शीट, ग्रेजुएट और अन्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है।