भारतीय नौसेना में matric recruit (MR) पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। उम्मीदवार एडमिट कार्ड्स joinindiannavy.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड physical fitness test (PFT) के हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड joinindiannavy.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन्होंने पहले चरण की भर्ती परीक्षा पास कर ली है उनके एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले इन उम्मीदवारों को अब PFT पास करना होगा। चलिए अब जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विजिट करें joinindiannavy.gov.in पर। अब ‘apply online’ के लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। PFT के लिए कुल 353 उम्मीदवारों ने क्वॉलिफाई किया है। PFT की सभी डिटेल्स जैसे परीक्षा का समय, शिफ्ट, लोकेशन, सेंटर आदि आपको एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगी। एडमिट कार्ड के बिना किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें joinindiannavy.gov.in पर।
