Indian Coast Guard ने नाविक पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2018 है। 10वीं पास के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। चलिए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में। आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर, 2018 से शुरू होगी और 29 अक्टूबर 2018 तक चलेगी। भर्ती नाविक (डोमेस्टि ब्रांच) के रसोइया पदों पर होनी है। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों का वेतनमान 21700 रुपये (पे लेवल-3) होगा। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 22 साल के बीच हो। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल एग्जामिनेशन के तहत किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन- नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप 15 से 29 अक्टूबर 2018 शाम 5 बजे तक ही कर सकते हैं। वेबसाइट के “Opportunity” सेक्शन में जाएं। यहां पर आपको “Recruitment of Naviks (Domestic Branch)” पद के लिए एप्लिकेशन लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद आवेदन से जुड़े सभी इंस्ट्रक्शन्स पढ़ें। इसके बाद ‘I Agree’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Online Application’ की स्क्रीन खुल जाएगी। यहां पर आपको अपनी सारी डीटेल्स भरनी होंगी। साथ ही सेल्फ अटेस्टिड मार्कशीट/डॉक्यूमेंट्स भी सब्मिट करने होंगे। ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म पर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की तस्वीरें भी अपलोड करनी होगी। फोटोज का साईज 10 kb से 40 kb (फोटोग्राफ) और 10 kb से 30 kb(सिग्नेचर) के बीच होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी।