इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर नाविक के पदों पर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो तुरंत बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर 7 अप्रैल 2019 तक उपलब्ध रहेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए बारहवीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए थे।

उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होना होगा। चयनित उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का पर जुलाई और अगस्त महीने में प्रशिक्षित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को भत्ते के अलावा 21,700 रुपये के मासिक वेतन पर काम पर रखा जाएगा।

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है तथा यह 07 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया था, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

Indian Coast guard Navik admit card: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट, joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, ‘New Events’ सेक्शन में ‘एडमिट कार्ड डाउनलोड’ लिंक पर क्लिक करें
  • आप एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर पहुंच जायेंगे।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और लॉग-इन बटन पर क्लिक करें।
  • आपको आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे परीक्षा का समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही लिखी हुई मिल जाएगी। अपना एडमिट कार्ड सेव करें और उसका एक प्रिंटआउट निकल लें। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।