भारतीय तटरक्षक ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इसके माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर कई लोगों की नियुक्ति की जाएगी। यह पद ग्रुप ए श्रेणी के होंगे और इन्हें कई अलग अलग ब्रांच के लिए चुना जाएगा। हालांकि अभी तक इस भर्ती में पदों की संख्या को लेकर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। इस भर्ती में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2016 है और इन ब्रांच में जनरल ड्यूटी, जनरल ड्यूटी (पायलट), टेक्नीकल ब्रांच (मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल), पायलट (सीपीएल), लॉ शामिल है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल और ग्रेड पे आदि तय की जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य भी हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

योग्यता- भर्ती में हर ब्रांच के अनुसार ही उनकी योग्यता तय की गई है। इसमें जनरल ड्यूटी के लिए 55 फीसदी से बीटेक किया होना जरुरी है और 10+2+3 में फिजिक्स और गणित की पढ़ाई की हो। वहीं अन्य ब्रांच की योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा। साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा भी ब्रांच के आधार पर तय की जाएगी। टैक्नीकल ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 जुलाई 1987 से 30 जून 1996 के बीच होना आवश्यक है और पायलट पद के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1987 से 30 जून 1998 के बीच होना आवश्यक है।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आप आवेदन फीस की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर ही देख सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख- इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 24 नवंबर 2016 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।