नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय तटरक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के लिए आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन तीन श्रेणियों में मांगे गए हैं। जरनल ड्यूटी, जरनल ड्यूटी(पायलट) और पायलट(सीपीएल)। पात्र उम्मीदवार 2 जुलाई 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही जमा किए जाएंगे। यह आवेदन सिर्फ पुरूष उम्मीदवारों के लिए ही है।
जरनल ड्यूटी और जरनल ड्यूटी(पायलट)– जरनल ड्यूटी और जरनल ड्यूटी(पायलट) के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री या बीई या बीटेक होना अनिवार्य है। (आठवें सेमेस्टर का पेपर दे चुके उम्मीदार भी अप्लाई कर सकते हैं।) जरनल ड्यूटी के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 जुलाई 1993 से 30 जून 1997 के बीच हुआ हो। वहीं जरनल ड्यूटी(पायलट) के लिए 1 जुलाई 1993 से 30 जून 1999 के बीच जन्में उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।
पायलट(सीपीएल)- पायलट(सीपीएल) के लिए वो उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं, जो 1 जुलाई 1993 से 30 जून 1999 बीच जन्में हो। वहीं 12 वीं में 60 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं। साथ ही डीजीसीए द्वारा जारी किया गया वैध कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) होना अनिवार्य है।
बता दें पायलट(सीपीएल) शोर्ट सर्विस कमीशन में चुने गए उम्मीदवारों को असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चुना जाएगा। जिसकी समय सीमा आठ साल तक है। इसको 10 साल तक और फिर 14 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।
ओबीसी/एससी/एसटी उम्मीदवारों को उम्र में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छुट दी जाएगी। Ncc में A सर्टिफिकेट धारकों को भी छुट दी जाएगी। पात्र उम्मीदार 24 जून से लेकर 02 जुलाई 2017 तक फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार का फोन नंबर और ईमेल आईडी का होना अनिवार्य है। बिना फोन नंबर और ईमेल आईडी के फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा।
फॉर्म भरने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक साइन किया हुआ फोटो होना भी अनिवार्य है। फोटो का साइज 10 से 30 केबी के बीच होना चाहिए तो वहीं साइन किए हुए फोटो का साइज 10 से 40 केबी केबी के बीच होना चाहिए।