Indian Army SSC recruitment 2019: भारतीय सेना ने तकनीकी या गैर तकनीकी सेवा हेतु सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह वैकेंसी यूपीएससी शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत ली जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 22 अगस्त 2019 है। चयन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को साक्षात्कार देना होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई में 49 सप्ताह के प्रशिक्षण से गुजरना होगा। इस भर्ती से साबंधित अन्य जानकारी इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक जानकारी।

योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान: शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो गैर-तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवार को बीई या बीटेक में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। गैर-तकनीकी पदों के लिए आवेदक की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा वैसे उम्मीदवार जो पहले से डिफेंस में हैं उनके लिए आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। वेतनमान के तौर पर ट्रेनिंग के दौरान सितंबर 2019 तक प्रति सप्ताह 11,067 रुपये का वेतन दिया जाएगा। उसके बाद हर साल सैलरी में 8 प्रतिशत की वृद्धि होती जाएगी। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सालाना 1.77 लाख रुपए दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन: आवेदन के लिए सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट ‘joinindianarmy.nic.in’ पर जाएं। होम पेज पर ‘officer entry application log-in’ का लिंक मिलेगा। अब आप इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवश्यक डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें। फिर आपको रजिस्टर्ड नंबर के साथ लॉग-इन करना होगा। ऐसा करने के बाद ‘apply’ बटन पर क्लिक करें। आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद ‘save and continue’ बटन पर क्लिक करें। फिर submit now बटन पर क्लिक करें। जब पूरा फॉर्म अच्छे से भरने के बाद इसका प्रिंट-आउट निकाल लें।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत: सेल्फ अटेस्टेड 12वीं का मूल प्रमाण पत्र, सेल्फ अटेस्टेड 10वीं का मूल प्रमाण पत्र, सेल्फ अटेस्टेड इंजीनियरिंग की डिग्री और सभी सेमेस्टर की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट।