Indian Army Recruitment 2019: भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। भारतीय सेना इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को जॉब पाने का मौका दे रही है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं। कुल 191 पदों पर भर्ती होनी है। ये भर्तियां Short Service Commission (SSC) के तहत होगी। SSC (Men) के 175 और SSC (Women) के 14 पदों पर भर्ती होगी। साथ ही Widows of Defence Personnel के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। SSCW (Non-Tech) (Non-UPSC) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं SSC (Tech) के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं BE/BTech क्वॉलिफाइड हैं।
आवेदन करने की आयु सीमा भी 20 से 27 साल के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार रियायत मिलेगी। वहीं Widows of Defence Personnel पद के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए विजिट करें joinindianarmy.nic.in पर। होम पेज से एप्लिकेशन लिंक सिलेक्ट करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद अपनी डिटेल्स सबमिट करें। ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2019 है।
