भारतीय सेना में जाना हर किसी के लिए सम्मान की बात है। ऐसे में सेना आपके लिए नौकरी का सुनहरा अवसर दे रही है। भारतीय सेना ने इच्छुक युवाओं के लिए ट्रेडसमैन मेट के 25 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना 13 नवंबर को जारी की गई थी और आप अगर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो प्रकाशन की इस तारीख से 21 दिन के अंदर-अंदर आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना प्रकाशन होने के 21 दिनों के अंदर ही आवेदन पत्र भरना होगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह भर्ती पूरे भारत के लिये होगी। ट्रेड्समैन मेट के पदों पर आवेदन कैसे करना है, क्या योग्यताएं चाहिए इन सब पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
शैक्षणिक योग्यताः इच्छुक उम्मीदवार का मैट्रिकुलेशन(10वीं) पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमाः उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिये।
आयु सीमा में छूट का प्रावधानः अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु से 5 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्रों,जन्मतिथि प्रमाणपत्र,जाति प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज के फोटोज को सैल्फ अटैस्टिड करके 25 रुपये के पोस्टल स्टैम्प के साथ 27 माउंटेन डिवीजन ऑर्डिनेंस यूनिट पिन-909027 C/O 99 इस पते पर भेजना होगा। याद रहे आपको आवेदन अधिसूचना के प्रकाशन से 21 दिन के अंदर करना होगा।
आवेदन शुल्कः कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित वेबसाइट पर क्लिक करें
http://www.indianarmy.nic.in