अगर आप भी भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने अलग अलग वर्गों में अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए हर पद के अनुसार अलग अलग योग्यता आदि तय की गई है और चयन प्रक्रिया भी अलग है। साथ ही उम्मीदवारों को भारतीय सेना के नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी। अगर आप भी इन भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी एजुकेशन कॉर्प्स कोर्स- सेना ने आर्मी एजुकेशनल कोर्प्स कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं और यह जनवरी 2018 के लिए मांगे गए हैं। साथ ही इन पदों के माध्यम से 12 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगाा। इन पदों के लिए 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार को एमए किया होना आवश्यक है और इनके लिए 23 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। इसके लिए आप 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
126 वां टेक्नीकल ग्रेजुएट्स कोर्स- भारतीय सेना ने 126वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं और यह आवेदन जनवरी 2018 बैच के लिए मांगे जा रहे हैं। इस कोर्स के माध्यम से 40 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पेस्केल 21000 रुपये होगी और उम्मीदवारों का चयन आवेदन के शॉर्ट लिस्ट होने और एसएसबी के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन 40 पदों को वर्ग के आधार पर विभाजित किया गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की होनी आवश्यक है और उनकी उम्र भी 20 से 27 साल के बीच होनी आवश्यक है। इसके लिए 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स- इस कोर्स के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं और इन पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 21000 रुपये प्रति महीना होगी। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 70 फीसदी अंकों के साथ पीसीएम में 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके लिए 19.5 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदावार 14 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।