भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सेना में सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट पदों पर विभिन्न भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए आपके पास 15 सितंबर, 2017 तक का समय है। तो आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें। सोल्जर टेक्निकल की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। 12वीं की पढ़ाई साइंस से पास की हो और फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्अ रहे हों। कटऑफ की बात करें तो कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल किए हों और हर विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल किए हों या फिर AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास किया हो।
अब बात करते हैं सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट की। सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट के लिए वही आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं पास की हो या फिर बॉटनी/जूलॉजी/बायो साइंस के साथ बीएससी की डिग्री होल्डर हो। दोनों पदों के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 17 साल से 23 साल के बीच हो। सेलेक्शन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल और कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। दोनों पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर हैं। आवेदन आप भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं। सैलरी की बात करें तो सिलेक्ट होने वालों को 23 हजार रुपये की मासिक सैलरी मिलेगी। भर्तियां कई राज्यों के लिए होगी।
वहीं सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट के अलावा भी कई अन्य पदों पर भर्ती होनी है। लगभग 223 विभिन्न पदों के लिए भर्ती होनी है। इनमें 50वें एसएससी (टेक्निकल) पुरुषों के लिए 175 पदों, 21वें एसएससी (टेक्निकल) महिलाओं के लिए 19 पदों, 21वें एसएससीडब्लू (टेक्निकल) के लिए रक्षा कर्मियों की विधवा के लिए (1 पद) और 21वें एसएससीडब्लू (नॉन-टेक्निकल) के लिए रक्षा कर्मियों की विधवा महिला के 1 पद पर भर्ती होनी है। इनके बारे में ज्यादा जानकारी आप वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in से भी कर सकते हैं।