अगर आप भी भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने 49वां शॉर्ट सर्विस पुरुष और 20वां शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और इसके माध्यम से 196 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोर्स के लिए शादीशुदा पुरुष भी आवेदन कर सकते हैं, जबकि बिना शादी की हुई महिलाएं ही इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं। अगर आप भी सेना में जाना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- 49वां शॉर्ट सर्विस पुरुष और 20वां शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला कोर्स
पदों की संख्या- 196 पद (जिसमें पुरुषों के लिए 175 और महिलाओं के लिए 20 पद व विधवा के लिए 1 पद आरक्षित)
पे स्केल- 15600 रुपये से 39100 रुपये
ग्रेड पे- 5400 रुपये

बता दें कि 49वें शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए 175 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों में सिविल के लिए 42 पद, मेकेनिकल के लिए 12 पद, इलेक्ट्रिकल के लिए 18 पद और अन्य क्षेत्रों के लिए पद आरक्षित कर दिए गए हैं। वहीं 20वें शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए मांगे गए पदों में सिविल के 5 पद, मेकेनिकल के लिए 4 पद और अन्य वर्ग के लिए पद आरक्षित है।

योग्यता- भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान की इंजीनियरिंग डिग्री होना आवश्यक है और इंजीनियरिंग के फाइनल साल में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

जॉब लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों को देश में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कट ऑफ मार्क्स के आधार पर किया जाएगा और उसके बाद मेरिट लिस्ट के साथ इंटरव्यू का प्रदर्शन भी देखा जाएगा।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 23 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 फरवरी 2017