Indian Army Agniveer Recruitment 2022: भारतीय सेना में आज (1 जुलाई, 2022) से अग्निपथ योजना के माध्यम से अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer Recruitment 2022) के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना जारी होने की तारीख- 20 जून, 2022
ऑनलाइन पंजीकरण- 1 जुलाई, 2022
लिखित परीक्षा- 16 अक्टूबर
प्रशिक्षण- 30 दिसंबर, 2022 के बाद

बता दें कि अग्निपथ योजना के के तहत 4 साल के लिए उम्मीदवारों की भर्ती का जाएगी। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्युनेशन एग्जामनर), अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर, तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन सामान्य (8वीं पास) और अग्निवीर ट्रैडसमैन टेक्निकल के पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और उसके बाद लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 17½ वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन
प्रथम वर्ष- 30,000 रुपये (साथ ही लागू भत्ते)
दूसरा वर्ष- 33,000 रुपये (साथ ही लागू भत्ते)
तीसरा वर्ष- 36,500 रुपये (साथ ही लागू भत्ते)
चौथा वर्ष- 40,000 रुपये (साथ ही लागू भत्ते)

भर्ती रैली की संभावित तारीख
बैंगलोर जोन- 10 अगस्त से 22 दिसंबर 2022
अंबाला जोन- 12 अगस्त से 10 दिसंबर 2022
जयपुर जोन- 13 अगस्त से 12 दिसंबर 2022
चेन्नई जोन- 13 अगस्त से 25 नवंबर 2022
जबलपुर जोन- 1 सितंबर से 27 नवंबर 2022
दानापुर जोन- 5 सितंबर से 20 दिसंबर 2022