कई बार आप ग्रोथ या अपना वर्क ऐनवायरमेंट बदलने के लिए अपनी जॉब चेंज करते हैं, लेकिन कुछ कारण वश आपको वो नई नौकरी ही रास नहीं आती है। कुछ ही दिनों में आप इस नौकरी से परेशान हो जाते हैं और नौकरी से नफरत करने लगते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आप कुछ तरीकों से अपनी दिक्कत को दूर कर सकते हैं और आराम से काम कर सकते हैं।

पता करें आखिर दिक्कत क्या है- जब आपका नौकरी में मन नहीं लगे या कुछ दिक्कत हो रही है तो इसका मतलब है कि आपको किसी ना किसी चीज से दिक्कत है। सबसे पहले इस बात का पता लगाने की कोशिश करें कि आपको दिक्कत किस चीज से है और उससे दिक्कत क्यों हो रही है। उसके बाद उसका हल निकालने की कोशिश करें और अगर वो दिक्कत इगनोर की जा सकती है तो उसे इग्नोर करें।

मैनेजर से करें बात- जब भी आप कोई नई कंपनी ज्वाइन करते हैं, वहां एकदम से आपके दोस्त नहीं बनते हैं। ऐसे में अगर आपको कोई भी बात परेशान करती है, तो इसके बारे में अपने मैनेजर से चर्चा करें। मैनेजर आपके सभी कंफ्यूजन मिटाने में काफी मदद कर सकता है।

खुद को थोड़ा समय दें- अगर आपने नई जॉब की शुरुआत के साथ नई पारी की शुरुआत कर ली है, लेकिन आपको काम में मजा नहीं आ रहा है, तो ऐसे में अपने आपको थोड़ा समय देना चाहिए। नई जगह पर नया काम होता है, जिसे सीखने में और खुद को उसके अनुसार ढालने में समय लगता है, इसलिए नई जॉब में खुद को थोड़ा समय देना बेहद जरूरी है।

नौकरी छोड़ दें- अगर आपको कोई ऐसी दिक्कत हो रही है, जिसका जॉब छोड़ने के अलावा कोई समाधान नहीं है तो आप नौकरी छोड़ दें। लेकिन अगर हो सके तो कुछ दिन बात को इग्नोर करते हुए दूसरी नौकरी ढूंढ लें या फिर अपने पुराने ऑफिस में नौकरी के लिए बात कर लें। अगर पुरानी कंपनी वापस लेने को तैयार हो जाती है तो वहां वापस जॉइन कर लें।