IBPS SO Mains Call Letter: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों को यह एग्जाम देना है वह अपना एडमिट कार्ड ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 25 जनवरी तक ही एक्टिव रहेगा। इसलिए कैंडिडेट्स आखिरी तारीख से पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड के बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। मेन्स एग्जाम क्लियर करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
IBPS SO Mains Admit Card: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज के टॉप पर आपको ‘IBPS SO call letter’ का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नये पेज पर आप रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां सबसे ऊपर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा।
स्टेप 4: क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा, यहां अपनी डीटेल्स दर्ज करें।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
IBPS SO मेन्स परीक्षा 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को बगैर वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार अपनी सभी जरूरी जानकारियां चेक कर लें। परीक्षा सेंटर पर तय समय से देरी से पहुंचने पर उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।