IBPS SO CRP-SPL VIII Result: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स VIII रिक्रूटमेंट एग्जाम के फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये हैं। ये परिणाम मेन्स एग्जाम तथा इंटरव्यू का कंबाइड रिजल्ट है जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन विभिन्न सरकारी बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद होना है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार का हिस्सा बने थे, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें। आईबीपीएस ने यह परीक्षा परिणाम आज 01 अप्रैल को अपनी वेबसाइट पर जारी किया है तथा रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही मौजूद है।
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रिलिम्स तथा मेन्स परीक्षा दिसम्बर 2018 से जनवरी 2019 में आयोजित की गई थी। प्रिलिम्स परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होती है तथा मेन्स परीक्षा के अंक अंतिम चयन में प्रयोग में आते हैं। जिन उम्मीदवारों ने मेन्स परीक्षा पास की थी वे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए थे। आईबीपीएस ने अब इंटरव्यू के साथ मेन्स परीक्षा के सम्मिलित अंक उम्मीदवारों के लिए जारी किये हैं। इन्हीं अंको के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा।
IBPS SO Result चेक करने के स्टेप्स: इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
– आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं।
– होमपेज पर चल रहे स्क्रॉल को देखें तथा इसमें SO परीक्षा के अंतिम परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
– अब नये पेज पर CRP-SPL VIII लिंक को चुनें।
– आप अब लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे।
– अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि दर्ज करें और साथ में दिए गए कैप्चा को दर्ज करें।
– लॉगिन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– रिजल्ट का एक प्रिंट आउट लेकर आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जाएगा। चयन से जुड़ी कोई भी सूचना आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा। उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।
