IBPS RRB PO Prelims Result 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आज यानी 14 सितंबर को आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (आरआरबी (सीआरपी-आरआरबी-XI) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटibps.in से जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 और 21 अगस्त 2022 को किया गया था।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि नतीजे ऑफिसर्स स्केल – 1 के लिए घोषित किए गए हैं। अधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 20 सि तंबर 2022 तक उपलब्ध रहेगा। प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) / मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। अभी मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम नहीं जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्य परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर 2022 में होने की संभावना है।
आईबीपीएस ने 43 प्रतिभागी ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों में ग्रुप “ए” -ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप बी -ऑफिस असिस्टेंट्स (बहुउद्देशीय) के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया XI के तहत कुल 8285 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए निकाली थी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जून 2022 से 27 जून 2022 तक चली थी। आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा।
How to Check IBPS RRB PO Result 2022: ऐस चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Click here to View Your Result Status of Online Preliminary Examination for CRP-RRBs -XI-Officers Scale I14 Sep, 2022के लिंक पर क्लिक करें।
-अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।