इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ऑफिसर स्केल 1 की पोस्ट के लिए होने वाली मेंस एग्जाम की डेट को फिर रिशेड्यूल कर दिया है। अब यह परीक्षा 13 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जिन लोगों ने आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा सफलता पूर्वक पास कर ली है, वह मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे। हालांकि, क्लर्क या ऑफिस असिस्टेंट के लिए होने वाली परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह परीक्षा 20 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तारीख में बदलाव के साथ कई और अहम फैसले लिए गए हैं। तारीख के साथ आईबीपीएस ने परीक्षा पैटर्न में एक बड़े बदलाव की भी घोषणा की है। इस साल से सभी आईबीपीएस परीक्षाएं राज्य की संबंधित क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। इससे पहले यह परीक्षाएं केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाती थीं। इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं किए गए हैं।
परीक्षा 2 घंटे की ही होगी। जिसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे। 200 सवालों के लिए इतने ही नंबर रखे गए हैं। 200 नंबरों की परीक्षा 5 भागों में होगी। हर भाग से 40 सवाल परीक्षा में आएंगे। ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा में सबसे ज्यादा 50 नंबर रिजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी के लिए होंगे। जबकि सबसे कम नंबर कम्प्यूटर नॉलेज के लिए रखे गए हैं। इस भाग से केवल 20 नंबर ही निर्धारित किए गए हैं।
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) और अधिकारी स्केल I के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की बेहतर समझ और प्रैक्टिस के लिए एक मॉक टेस्ट के लिए एक लिंक जल्द ही आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।