IBPS RRB Office Assistant (Clerk) Prelims Admit Card 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने ग्रुप बी (ऑफिस असिस्टेंट) परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा 17, 18 और 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड आज 26 जुलाई को जारी किए गए हैं तथा इन्हें डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है।
IBPS Group B (ऑफिस असिस्टेंट) एडमिट कार्ड 2019 कैसे डाउनलोड करें:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2: डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और एक प्रिंट आउट ले लें।
अपना एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
प्रीलिम्स परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जहां 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए एक घण्टे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में तीन खंड होंगे – संख्यात्मक क्षमता (35 नंबर के 35 सवाल), अंग्रेजी (30 नंबर के 30 सवाल) और तर्क क्षमता (35 नंबर के 35 सवाल)।
ऑफिसर स्केल I के पद के लिए, प्रीलिम्स परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा और मुख्य परीक्षा से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में एक सामान्य साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।