बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने कई पदों के भर्ती निकाली है। आईबीपीएस ने 16615 खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इस भर्ती में कई पदों के लिए आवदेन स्वीकार किए जाएंगे, जिसमें जूनियर और सीनियर पद शामिल है। आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। बता दें कि यह भर्ती अधिकारी (स्केल-I,II,III) और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस इस भर्ती के लिए इसी साल नवंबर या दिसंबर में परीक्षा का आयोजन कर सकते हैं।
इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद- भर्ती में कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के 8824 पद, अधिकारी स्केल-I के 5539 पद, अधिकारी स्केल-II के 521 पद और अधिकारी स्केल-III के 198 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिनकी सैलरी उनके पद के अनुसार तय की गई है।
योग्यता- कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) और अधिकारी स्केल-I के पद के लिए एक ही योग्यता है जबकि अधिकारी स्केल-II और अधिकारी स्केल-III पद के लिए अलग अलग योग्यता है। इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
आयु सीमा- भर्ती में हर पद के लिए अलग अलग आयु सीमा रखी गई है। जिसमें कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए 18 से 28 साल, अधिकारी स्केल-I के लिए 18 से 30 साल, अधिकारी स्केल-II के लिए 21 से 32 साल और अधिकारी स्केल-III के लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि एस-एसटी वर्ग के लिए 5 साल, ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल और दिव्यांग लोगों के लिए 10 साल की छूट है।
एप्लीकेशन फीस- आवेदन करने के लिए एससी-एसटी-पीडबल्यूडी वर्ग के लोगों को 100 रुपये देने होंगे जबकि अन्य उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।
कैसे करें अप्लाई- इच्छुक उम्मीदवार 14 से 30 सितंबर 2016 के बीच आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 14 सितंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 सितंबर 2016
आवेदन की फीस देने की तारीख- 14 सितंबर 2016 से 30 सितंबर 2016