इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) प्रोबेश्नरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) की मेन परीक्षा आगागी 26 नवंबर, 2017 को होगी। परीक्षा के मद्देनजर आप सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली होंगी। लेकिन परीक्षा से संबंधित कुछ और महत्वपूर्ण बातें जानना आपके लिए जरूरी है। परीक्षा भवन में कई सारी चीजों का प्रवेश वर्जित है। इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। सबसे पहले जानते हैं किन-किन चीजों को आप परीक्षा भवन में लेकर नहीं जा सकते। ऐसी कई सारी चीजें हैं जिन्हें एग्जाम हॉल में ले जाने से बैन किया गया है। इनमें सभी तरह के स्टेश्नरी और टेक्स्ट मटीरियल शामिल हैं। किसी भी तरह के प्रिंट या लिखित पेपर को एग्जाम हॉल में ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा स्टेशनरी की बात करें तो जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलक्यूलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक्स, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड जैसे प्रॉडक्ट्स शामिल हैं।

परीक्षार्थियों को भवन में गॉगल्स, हैंडबैग्ज, बैकपैक्स, कैप्स जैसे सामान ले जाने की भी इजाजत नहीं होगी। वहीं अंगूठी, ईयररिंग्स, नोजपिन/नेकलेस और कई अन्य भारी जूलरी भी परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही कैमरा, मोबाइलफोन्स, किसी भी प्रकार का मेटैलिक सामान और किसी भी तरह का खाने का सामान हॉल में ले जाने की इजाजत नहीं होगी। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक या कम्प्यूनिकेशन का सामान परीक्षा भवन में ले जाने की सख्त मनाही है। आईबीपीएस के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, वर्जित सामान ले जाने पर आपकी परीक्षा रद्द हो सकती है। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई और जरूरत पड़ने पर पुलिस में शिकायत भी की जा सकती है। चलिए अब एक नजर डालते हैं सभी महत्वपूर्ण तारीखों पर।

ऑनलाइन मेन एग्जाम- 26.11.2017
मेन परीक्षा के नतीजों की घोषणा- दिसंबर 2017
इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड- जनवरी 2018
इंटरव्यू- जनवरी/फरवरी 2018
प्रोविजनल एलॉटमेंट- अप्रैल 2018