इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेश्नरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) की मेन परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर, 2017 को कराया गया था। परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को नतीजों की घोषणा का इंतजार है। नतीजे आगामी दिसंबर महीने में घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले आपके लिए एग्जाम एनालिसिस जानना भी बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। आईबीपीएस पीओ मेन परीक्षा कुल 200 अंकों की हुई थी। परीक्षा कुल 4 सेक्शन्स में विभाजित थी। इनमें रीजनिंग और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड (60 मार्क्स), जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयर्नेस (40 मार्क्स), इंग्लिश (35 मार्क्स), डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रीटिशन (35 मार्क्स) जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे गए थे। डिस्क्रिप्टिव राईटिंग सेक्शन में एक प्रश्न पत्र लेखन और दूसरा निबंध लेखन का था।

एनालिसिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा में मॉडरेट से लेकर डिफिकल्ट लेवल तक के सवाल पूछे गए थे। रीजनिंग सेक्शन में ज्यादातर परीक्षार्थियों को कठिन लगा। वहीं डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रीटेशन मॉडरेट लेवल का बताया जा रहा है। इंग्लिश मॉडरेट से डिफिकल्ट और जनरल इकॉनोमी एंड बैंकिंग अवेरनेस जैसे सेक्शन्स परीक्षार्थियों को मॉडरेट लेवल के लगे।

रीजनिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिटिकल रीजनिंग, डायरेक्शन सेंस और एनालिटिकल रीजनिंग में एक नया पैटर्न देखने को मिला। वही ब्लड रिलेशन्स से जुड़े सवाल कोडिड फॉर्म में थे। वहीं क्रिटिकल रीजनिंग से जुड़े 8 सवाल, कोडिंग डीकोडिंग से जुड़े 5 और लीनियर अनेंजमेंट में 4 सवाल पूछे गए। वहीं ज्यादातर परीक्षार्थियों को यह सेक्शन कठिन लगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कई नए सवाल पूछे गए थे।

डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रीटेशन
डाटा सफिशिएंसी और डाटा कम्पेरिजन जैसे विषयों से जुड़े सवाल परीक्षार्थियों के लिए नए थे। दोनों से जुड़े 5 सवाल पूछे गए थे। साथ ही जमेट्री और एल्जेब्रा से जुड़े भी कई सवाल नए थे। इस सेक्शन में कुल 15 सवाल थे। परीक्षार्थियों को यह खंड मॉडरेट लेवल का लगा।