द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) की पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने के इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से 5 सितंबर 2017 तक जारी रहेगी और इस बीच उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आईबीपीएस पीओ सीडब्ल्यूई-7 के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा और उससे पहले इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। आईबीपीएस ने कुल 3562 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं, जिसमें 578 एससी, 285 एसटी, 961 पद ओबीसी और 1738 पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित है। आवेदन करने के लिए 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और इसमें एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
इस भर्ती के माध्यम से भारत के कई सरकारी बैंकों में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पहले प्री और फिर मेंस परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसके बाद इंटरव्यू का आयोदन किया जाएगा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा। भर्ती में आवेदन करने की प्रक्रिया 16 अगस्त यानि आज से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 5 सितंबर 2017 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और इसमें एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
इसमें 20 से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 अगस्त 2017 के आधार पर तय की जाएगी। इसमें एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं और उसके बाद अप्लाई करने के लिए इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसमें तय प्रक्रिया के आधार पर आवेदन कर फीस जमा कर दें।